न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जमशेदपुर कोर्ट में अधिवक्ताओं की हड़ताल चल रही है। अधिवक्ता झारखंड सरकार से कोर्ट फीस वापस लेने की मांग कर रहे हैं। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष लाला अजीत अंबष्ठ के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने मंगलवार को कोर्ट के प्रधान जज से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। इसके बाद सभी अधिवक्ता डीसी ऑफिस पहुंचे। यहां डीसी विजया जाधव को भी ज्ञापन सौंपा। अधिवक्ताओं की मांग है कि सरकार ने जो कोर्ट फीस बढ़ाई है। यह बढ़ोतरी वापस लिया जाए। क्योंकि, झारखंड में अधिकतर आबादी गरीब आबादी है। कोर्ट फीस बढ़ने से लोग मुकदमा नहीं लड़ सकेंगे।
यह भी पढें – राज्य में लागू होगा एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट, दोगुनी होगी वकीलों की पेंशन, संवाद कार्यक्रम में हुआ फैसला+ वीडियो
इसके अलावा, अधिवक्ताओं में से एपीपी की तैनाती की भी मांग की गई है। जिला प्रशासन से मांग की गई है कि वह शहर में बार बिल्डिंग बनाने के लिए जिला बार एसोसिएशन को जमीन दे। सरकार से मांग कर रहे हैं कि झारखंड में भी अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए। ज्ञापन देने वालों में जिला बार एसोसिएशन के सदस्य अक्षय झा समेत अधिवक्ता तपस कुमार मिश्रा, जयप्रकाश, योगीनाथ, अर्जुन सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह, रंजन धारी सिंह, परमजीत कुमार श्रीवास्तव, राजेश कुमार श्रीवास्तव, राजीव रंजन, संजीव रंजन परिहार, संजीव कुमार सिंह, संजीव कुमार झा, अमित कुमार, मिथिलेश कुमार आदि शामिल थे।