न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जिला कृषि अधिकारी मिथिलेश कुमार कालिंदी बुधवार को कृषि विभाग से संचालित योजनाओं का जायजा लेने पटमदा पहुंचे। पटमदा के विभिन्न गांव का दौरा किया और ड्रिप इरिगेशन सिस्टम का निरीक्षण भी किया। कमलपुर पंचायत में किसानों से बात कर उनसे सिंचाई की सुविधा के बारे में जानकारी हासिल की। ओड़िया गांव में बिरसा फसल विस्तार योजना के तहत चना और गेरूवाला गांव में सरसों की खेती किसानों ने की है। इसका भी कृषि अधिकारी ने निरीक्षण किया और रोग प्रतिरोधक उपाय के बारे में किसानों को जानकारी दी। जिला कृषि अधिकारी मिथिलेश कालिंदी ने बताया कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत 90% अनुदान पर ड्रिप इरीगेशन और स्प्रिंकलर सिस्टम अधिकृत कंपनी द्वारा स्थापित किया जाता है। जहां पानी की समस्या है। वहां किसान इस सिस्टम का लाभ ले सकते हैं।
यह भी पढें- आर्थिक तंगी की वजह से सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बाबूडीह नंद नगर में अधेड़ ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या