जमशेदपुर : जिला प्रशासन साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गया है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर परसुडीह में ईवीएम वेयरहाउस में मंगलवार से ईवीएम की विभिन्न यूनिटों बैलट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपीएटी की जांच शुरू हो गई है। जांच के दौरान विभिन्न सियासी दलों के प्रतिनिधियों को भी बुलाया गया है। गौरतलब है कि भारत निर्वाचन आयोग सभी जिलों के वेयरहाउस में रखी ईवीएम की फर्स्ट लेवल चेकिंग (एफएलसी) कराती है। यह एफएलसी मंगलवार से शुरू हुई है। एफएलसी करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (ईसीआईएल) के इंजीनियरों की टीम जमशेदपुर आई है। एफएलसी के दौरान विशिष्ट अनुभाजन अधिकारी दीपू कुमार को एफएलसी पर्यवेक्षक बनाया गया है और उन्हीं की देखरेख में ईवीएम के विभिन्न यूनिटों की जांच पड़ताल का काम किया जा रहा है। इसके अलावा, इस दौरान ईवीएम वेयरहाउस में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी गई है। एफएलसी का लाइव वेबकास्ट भी किया जा रहा है। जांच केंद्र के अंदर मोबाइल फोन, कैमरा, केलकुलेटर और अन्य उपकरण ले जाने की मनाही की गई है। जो लोग भी अंदर गए हैं उनको मेटल डिटेक्टर से गुजारा गया है। साथ ही निर्वाचन आयोग के निर्देश पर वेयरहाउस में अग्निशमन की व्यवस्था की गई है। एफएलसी के काम की वीडियोग्राफी भी की जा रही है। ताकि जरूरत पड़ने पर इसे सबूत के तौर पर पेश किया जा सके। सीसीटीवी से भी निगरानी रखी जा रही है।