न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : विश्व दिव्यांग दिवस पर शुक्रवार को दिव्यांग जनों और उनके परिजनों ने मार्च निकाला। दिव्यांगजन कलेक्ट्रेट पहुंचे यहां डीसी विजया जाधव नीचे उतर कर आईं और दिव्यांग जनों से मुलाकात की। दिव्यांग जनों ने डीसी को ज्ञापन सौंपा और अपने लिए योजनाओं की मांग की।
डीसी विजया जाधव यादव ने कहा कि दिव्यांग जनों की मांग पूरी की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन दिव्यांग जनों का वोटर आईडी कार्ड नहीं बना है। उनका वोटर आईडी कार्ड बनाया जाएगा। जिनका वोटर आईडी कार्ड बन गया है। उनके वोटर आईडी कार्ड को आधार से लिंक कराया जाएगा।
इसे भी पढ़ें –
कपाली में बालू लदे ट्रैक्टर ने फिर मारी एक युवक को टक्कर, नाजुक हालत में टीएमएच में भर्ती