न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : हिंदू नव वर्ष की शोभायात्रा के लिए डिमना का सुभाष मैदान तैयार है। डिमना के सुभाष मैदान में हर तरफ भगवा ध्वज लहरा रहा है। सुभाष मैदान से ही हिंदू नव वर्ष शोभायात्रा 21 मार्च को निकलेगी और आम बागान पहुंचेगी। साकची के होटल दयाल में हिंदू नव वर्ष यात्रा आयोजन समिति के अध्यक्ष रामबाबू तिवारी ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की। रविवार को आयोजित इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया कि हिंदू नव वर्ष यात्रा एक महत्वपूर्ण यात्रा है। यह यात्रा हर साल निकाली जाएगी। उन्होंने कहा कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की थी। भगवान विष्णु का प्रथम अवतार भी उसी दिन शुरू हुआ था। प्रकृति में इस दिन नयापन होता है। पेड़ पौधों में फूल मंजर कली इसी समय आना शुरू होते हैं। हिंदू नव वर्ष सबके लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने कहा कि लोग पाश्चात्य सभ्यता की तरफ ना भागें। बल्कि, हिंदू नव वर्ष का आयोजन करें।
इस को भी पढें – टाटा मोटर्स की बस में टाटा मोटर्स कर्मचारी की अचानक मौत पर उठे सवाल, तनाव में ड्यूटी कर रहे कर्मचारी, साल भर से बंद है डाइट फूड
Dimna's Subhash Maidan ready for Hindu New Year Shobha Yatra, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, saffron waving everywhere, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, हर तरफ लहरा रहा भगवा, हिंदू नव वर्ष शोभा यात्रा के लिए डिमना का सुभाष मैदान तैयार
Pingback : बारीडीह में श्री श्री 1008 श्री मारुति नंदन हनुमत प्राण प्रतिष्ठा आत्मक महायज्ञ राम कथा का आयोजन 24 अ
Pingback : शहर में हिंदू नव वर्ष की धूम, बच्चे भी हैं खूब उत्साहित, टेल्को में निकाली रैली - News Bee