न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल में बायोमीट्रिक मशीन से हाजिरी बनाने में दिक्कत हो रही है। कर्मचारियों को काफी परेशानी हो रही है। कर्मचारियों का कहना है कि एमजीएम अस्पताल में बायोमीट्रिक हाजिरी बनाने के लिए 5 मशीनें लगी हैं। लेकिन, तकनीकी गड़बड़ी के कारण सोमवार को एक भी मशीन काम नहीं कर रही थी। इसकी वजह से किसी भी कर्मचारी की हाजिरी नहीं बन पाई। कर्मचारियों ने बताया कि बायोमीट्रिक्स की तीन मशीनें ऊपर लगी हुई हैं और दो डिवाइस नीचे हैं। शुरुआत में जब सभी डिवाइस लगे थे तो अच्छा काम कर रहे थे। लेकिन, इधर एक महीने से यह काम नहीं कर रहे हैं। इससे लोगों की हाजिरी नहीं बन पा रही है। हाजिरी नहीं बनने से कर्मचारी चिंतित हैं कि कहीं उनका वेतन न कट जाए। कर्मचारियों ने एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक से मांग की है कि बायोमीट्रिक हाजिरी मशीन को ठीक कराया जाए।
Difficulty in making biometric attendance in MGm hospital Sakchi Jamshedpur Jharkhand, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, एमजीएम अस्पताल में बायोमेट्रिक मशीन से हाजिरी बनाने में हो रही परेशानी, एमजीएम में भर्ती, कर्मचारियों को दिक्कत, जमशेदपुर न्यूज़