न्यूज़ बी रिपोर्टर, नई दिल्ली : कर्नाटक में शिक्षण संस्थानों में हिजाब पर प्रतिबंध लगाने के लिए कर्नाटक हाईकोर्ट के निर्णय पर सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को अपना अंतिम फैसला देगा। जस्टिस हेमंत गुप्ता और सुधांशु धूलिया की खंडपीठ इस मामले में गुरुवार को अपना फैसला सुनाएगी। कर्नाटक हाईकोर्ट ने कर्नाटक के शिक्षण संस्थानों में हिजाब पर प्रतिबंध लगाने का अपना निर्णय सुनाया था। इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने इन विभिन्न याचिकाओं पर अपना फैसला सुरक्षित कर लिया था। इस मामले में 21 वकीलों के बीच 10 दिनों तक बहस चली थी। सर्वोच्च अदालत में दायर विभिन्न याचिकाओं में से एक में कहा गया है कि सरकार और प्रशासन छात्राओं को अपने धर्मों का पालन करने देने में भेदभाव बरत रहे हैं। इससे कानून-व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति पैदा हो सकती है।