जमशेदपुर: जमशेदपुर में जैक बोर्ड की परीक्षा में इंटर फिजिक्स का पेपर लीक होने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में आजसू छात्र संघ भी कूद गया है। आजसू छात्र संघ के कोल्हान अध्यक्ष हेमंत पाठक ने छात्रों के साथ मंगलवार को साकची स्थित डीसी ऑफिस पर प्रदर्शन किया और डीसी ऑफिस में एक ज्ञापन सौंपा।
यह ज्ञापन जैक बोर्ड के अध्यक्ष को संबोधित है। इसमें मांग की गई है की इंटर की परीक्षा का पेपर लीक करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया जाए और गिरोह के लोगों को जेल भेजा जाए। उन्होंने बताया कि फिजिक्स का पेपर पेपर बंटने से आधा घंटा पहले टेलीग्राम सोशल मीडिया के ग्रुप में डाल दिया गया था। इसकी साल्व कॉपी भी डाली गई थी। इन लोगों ने बायोलॉजी का पेपर भी लीक किया। जिन लोगों ने ऐसा किया है।
उनका कहना है कि वह मैथ का पेपर भी लीक करेंगे। पेपर लीक होने से जैक बोर्ड की परीक्षा खिलवाड़ बन गई है। इसलिए जांच कर कार्रवाई करना जरूरी है। हेमंत पाठक ने बताया कि उन्होंने मामले की शिकायत जमशेदपुर के जिला शिक्षा अधिकारी से भी की थी। लेकिन, उन्होंने इसे छात्रों की शरारत कर जांच करने से इंकार कर दिया। आखिर शिक्षा विभाग के अधिकारी जांच से क्यों इंकार कर रहे हैं। जबकि, उन्हें इस मामले की फौरन जांच करानी चाहिए। इससे यह संकेत जाता है कि कहीं इस मामले में शिक्षा विभाग की मिलीभगत तो नहीं है। या फिर वह इस मामले को हल्के में ले रहे हैं।