न्यूज़ बी रिपोर्टर, दिल्ली : दिल्ली में महिला पहलवानों की महापंचायत आज रविवार को होगी। इसे लेकर सरकार ने एहतियाती कदम उठाए हैं। पुलिस ने महापंचायत की अनुमति नहीं दी है। दूसरी तरफ महिला पहलवानों ने महिला महापंचायत की तैयारी शुरू कर दी है। इसे लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। पहलवानों द्वारा महिला महापंचायत की तैयारी शुरू करने के बाद पुलिस ने दिल्ली की सारी सीमाओं को सील कर दिया है। सिंधु बॉर्डर पर खास सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। यहां एक महिला प्लाटून तैनात की गई है। हर वाहन की जांच की जा रही है। टिकरी बॉर्डर पर भी पुलिस का कड़ा पहरा है। इसी तरह गाजीपुर बॉर्डर पर भी निगरानी की जा रही है। पुलिस ने कई स्कूलों को जेल बना दिया है। जिन लोगों को हिरासत में लिया जाएगा उनको इन अस्थाई जेल में रखा जाएगा। कंझावाला के प्राइमरी स्कूल में अस्थाई जेल बनाया गया है। आशंका जताई जा रही है कि गांव के रास्ते महिला किसान जंतर-मंतर पहुंच सकते हैं। पुलिस ने महिला पहलवानों की महिला महापंचायत को नाकाम बनाने के लिए कमर कस ली है। इसके लिए केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन को भी बंद कर दिया गया है। गौरतलब है कि दिल्ली के जंतर मंतर पर 35 दिनों से महिला पहलवान धरने पर बैठी हैं। महिला पहलवानों की मांग है कि राष्ट्रीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष व सांसद बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार किया जाए। सांसद के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर प्राथमिकी तो दर्ज हो गई है। लेकिन, उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है।
इसे भी पढ़ें– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया नए संसद भवन का उद्घाटन, प्रार्थना सभा में हुए शामिल
Delhi Police alert regarding Mahila Mahapanchayat of women wrestlers in Delhi, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jantar mantar, Jharkhand News, Kushti, MP Brijbhooshan Sharan Singh, News Bee news, Pahalvan, Restler, two metro stations closed after sealing borders, Woman resler, जमशेदपुर न्यूज़, दिल्ली में महिला पहलवानों की महिला महापंचायत को लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट, सीमाएं सील करने के बाद दो मेट्रो स्टेशन बंद किए गए