न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बागुनहातू में बागुनहातू के रहने वाले पूरन रविदास और उसकी मां लक्ष्मी रविदास पर कुछ लोगों ने मंगलवार की रात जानलेवा हमला किया है। इन लोगों ने पूरन रविदास और उसकी मां लक्ष्मी रविदास पर चापड़ और डंडे से हमला किया। दोनों को सर में गंभीर चोट आई है। खून से लथपथ हालत में दोनों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरन रविदास ने बताया कि वह एक मैदान में बैठा हुआ था। तभी चार-पांच युवक वहां पहुंचे और उन लोगों ने लाठी डंडे से उसके साथ मारपीट की। इसके बाद पूरन रविदास घर गया और अपनी मां लक्ष्मी रविदास के साथ सिदगोड़ा थाना पहुंचा। वहां मामले की शिकायत की। सिदगोड़ा थाना में पुलिस कर्मियों ने कहा कि रोड नंबर 3 में पुलिस की गाड़ी खड़ी है। वहां जाकर सूचना दे दो। इसके बाद पूरन रविदास अपनी मां लक्ष्मी रविदास के साथ रोड नंबर 3 की तरफ गया तो देखा कि वहां कोई गाड़ी नहीं थी। लेकिन युवक वहां पहुंच गए और पूरन और लक्ष्मी को मारपीट कर घायल कर दिया।
Deadly attack on a young man and his mother in Bagunhatu of Sidgora police station area, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jharkhand, Jharkhand News, undergoing treatment at MGM Hospital, एमजीएम अस्पताल में चल रहा इलाज + वीडियो, एमजीएम में भर्ती, सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बागुनहातू में एक युवक और उसकी मां पर जानलेवा हमला
Мы предлагаем индивидуальные решения для металлический навес.
Еще мы предлагаем:
навес из поликарбоната для автомобиля
автомобильные навесы
навесы
навес для дома
навесы для авто
Больше информации на нашем сайте https://naves-sale.ru