जमशेदपुर: बिष्टुपुर के धतकीडीह बी ब्लॉक गोदाम एरिया में एक युवक मोहम्मद नसीम की बेड पर पड़ी लाश मिली है। परिजनों का कहना है कि मोहम्मद नसीम एक महिला के साथ लिव इन रिलेशनशिप में था। ये महिला पहले से ही शादीशुदा थी। इसके पूर्व पति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो चुकी है। मोहम्मद नसीम के माता-पिता का आरोप है कि मोहम्मद नसीम की हत्या कर दी गई है। हत्या से पहले उसके साथ मारपीट भी की गई थी। जबकि, मोहम्मद नसीम की के साथ रहने वाली महिला का कहना है कि मोहम्मद नसीम ने आत्महत्या कर ली है। मोहम्मद नसीम के माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है।
मृतक मोहम्मद नसीम के माता-पिता का कहना है कि महिला ने मोहम्मद नसीम को फंसा लिया था। इसके बाद मोहम्मद नसीम उसी के घर में रहता था। कई दिनों से मोहम्मद नसीम और महिला के बीच मारपीट हो रही थी। परिजनों का आरोप है कि महिला ने अपने दामाद के साथ मिलकर मोहम्मद नसीम की हत्या कर दी है।
घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बिस्टुपुर पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि मोहम्मद नसीम की मौत कैसे हुई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आसपास के लोगों के बयान लिए जा रहे हैं।