न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : एमजीएम थाना क्षेत्र के गोकुल नगर में मंगलवार को एक व्यक्ति की लाश मिली है। लाश मिलने की सूचना मिलते ही इसे देखने के लिए लोगों का मजमा जुट गया। शव मिलने की सूचना किसी ने पुलिस को दे दी। पुलिस मौके पर पहुंची। शव की पहचान गोकुल नगर के रहने वाले बाबू नायक के रूप में हुई है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि युवक की मौत कैसे हुई है।
इसे भी पढ़ें –शहर के संवेदनशील स्थलों से अवगत होने के लिए साकची में रैफ के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च