डीसी ऑफिस के सामने धरना देकर उठाई जन सेवकों का ट्रांसफर रद करने की मांग
न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : डीसी विजया जाधव ने जिला परिषद के 84 जन सेवकों का ट्रांसफर कर दिया है। इनका ट्रांसफर कई साल से नहीं हुआ था। ट्रांसफर के बाद मामला गरमाने लगा है। जिला परिषद अध्यक्ष भाजपा नेता बारी मुर्मू ने इस ट्रांसफर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उनका कहना है कि ट्रांसफर से पहले डीसी विजया जाधव ने जिला परिषद अध्यक्ष से सलाह क्यों नहीं ली। जबकि जानकारों का कहना है कि जन सेवकों का ट्रांसफर करना डीडीसी का अधिकार है और डीसी विजया जाधव अभी डीसी के चार्ज में हैं। जानकार कहते हैं कि अगर डीडीसी का जन सेवकों को ट्रांसफर करने का अधिकार नहीं होता तो उनका ट्रांसफर ही नहीं हो सकता था। प्रशासनिक व्यवस्था के जानकार बताते हैं कि जन सेवकों का ट्रांसफर डीडीसी ही कर सकता है। लेकिन इस मुद्दे को अब तूल दिया जाने लगा है। जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू ने इस फैसले के विरोध में जनप्रतिनिधियों को लामबंद करने की कवायद शुरू कर दी है। मंगलवार को डीसी ऑफिस के सामने जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू के नेतृत्व में धरना दिया गया। इस धरने में जिला परिषद सदस्यों के अलावा ब्लाक प्रमुख और अन्य जनप्रतिनिधियों को भी बुलाया गया था।
गठबंधन के जिला परिषद सदस्य भी धरने में शामिल
जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू के नेतृत्व में हुए इस धरने में गठबंधन के जिला परिषद सदस्य भी शामिल हैं। कांग्रेस के नेता जिला परिषद सदस्य पारितोष सिंह तो बाकायदा धरने का संचालन कर रहे थे। इसके अलावा, पटमदा से जिला परिषद सदस्य झामुमो नेता खगेन महतो समेत कई अन्य झामुमो व कांग्रेस के जिला परिषद सदस्य इस धरने में शामिल रहे। इसे लेकर कहा जा रहा है कि अगर डीसी ने गलत किया है तो कांग्रेस और झामुमो के यह नेता अपने आलाकमान तक बात पहुंचा कर ट्रांसफर पोस्टिंग को रद करवा सकते हैं। लेकिन फिर भी वह अपनी ही सरकार में धरने पर बैठे हैं जो हास्यास्पद है।