न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : घाटशिला के नुआगांव स्थित संत पाल इंग्लिश स्कूल के मालिक से आरटीई संबंधित मान्यता के लिए रिश्वत मांगने वाले क्लर्क को डीसी विजया जाधव ने सोमवार को निलंबित कर दिया है। क्लर्क विशाल प्रताप सिंह पर रिश्वत मांगने का आरोप लगा था। इस पर उसे शो काज किया गया था। शोकाज के बाद क्लर्क ने अपना जवाब पेश किया। लेकिन जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया। इसके बाद मामले की जांच कराई गई। जांच में जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय का क्लर्क विशाल प्रताप सिंह प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद डीसी विजया जाधव ने कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से उसे निलंबित कर दिया। डीसी विजया जाधव ने बताया कि निलंबित अवधि में बायोमेट्रिक हाजिरी के आधार पर क्लर्क विशाल प्रताप सिंह को जीवन निर्वाह भत्ता का प्रतिमाह भुगतान किया जाएगा। निलंबन अवधि में क्लर्क विशाल प्रताप सिंह को चाईबासा सदर स्थित शिक्षा प्रसार अधिकारी के कार्यालय में संबद्ध किया गया है।
इसे भी पढ़ें – क्राइम रिपोर्ट : उलीडीह थाना क्षेत्र के चूना शाह कॉलोनी के रहने वाले दो पक्षों में जमीन विवाद में भिड़ंत, प्राथमिकी दर्ज
DC suspended the clerk of the District Education Superintendent's office who demanded bribe for recognition, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, एमजीएम में भर्ती, डीसी ने किया सस्पेंड, मान्यता के लिए रिश्वत मांगने वाले जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय के क्लर्क पर गिरी गाज
Pingback : रांची के जगन्नाथपुर में बन रही लाइट हाउस बिल्डिंग का आठवां तल्ला गिरा, बिल्डिंग की गुणवत्ता पर उठ
Pingback : सावन को लेकर पारडीह के काली मंदिर शिवालय में शुरू हुआ महामृत्युंजय जाप – News Bee
ремонт телефонов в москве