जमशेदपुर: डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने बागबेड़ा में बड़ौदा घाट का निरीक्षण करने के बाद स्लुइस गेट में मोटर लगाने का निर्देश दिया है। उन्होंने निर्देश दिया कि 50 एचपी की दो मोटर लगाई जाए। भाजपा नेता सुबोध झा कई साल से इसकी मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि मोटर लगाने से बागबेड़ा में जलभराव की समस्या दूर होगी। क्योंकि, स्लुइस गेट जब बंद हो जाता है, तो नदी का पानी तो नहीं आ पाता। लेकिन, बरसात का जो पानी नाले के जरिए जमा होता है। उससे जलभराव हो जाता है। घरों में पानी घुसने लगता है। बस्ती डूब जाती है। इस पानी को मोटर लगाकर बाहर निकाला जा सकता है। सुबोध झा ने कहा कि अभी तक कई बीडीओ, डीडीसी, डीसी आदि निरीक्षण कर चुके थे। सुबोध झा ने पूर्व डीसी व वीडियो के निरीक्षण की तस्वीरें भी साझा की हैं। सुबोध झा ने बताया कि सभी से मोटर लगाने की मांग की गई थी। लेकिन, डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने यह कदम उठाया है। मोटर लगाने के निर्देश दिए हैं। सुबोध झा ने शुक्रवार को इस निर्देश की सराहना की है।
इसे भी पढ़ें – बागबेड़ा से निकल रहा है नदी का पानी, रात में डैम खुलने के बाद फिर आ सकती है बाढ़