जमशेदपुर: डीसी मंजूनाथ भजन्त्री और एसएसपी किशोर कौशल ने बुधवार की देर रात शहर के विभिन्न पूजा पंडालों का जायजा लिया। डीसी और एसएसपी मानगो के गांधी मैदान, डिमना रोड के शिव शंकर पूजा पंडाल, सोनारी के कागल नगर सेंट्रल पूजा पंडाल, तरुण संघ पूजा पंडाल, कदमा के रंकिणी मंदिर चौक स्थित पूजा पंडाल, गणेश पूजा पंडाल, रानी कुदर पूजा पंडाल, आजाद हिंद पूजा पंडाल, सर्किट हाउस पूजा पंडाल आदि का निरीक्षण किया और उनके प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि वह अपने-अपने वालंटियर की सूची संबंधित थानों को दें।
सभी पंडालों में अनिवार्य रूप से सीसीटीवी लगाने का निर्देश
अधिकारियों ने पूजा पंडालों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। निर्देश दिया कि सीसीटीवी कैमरे सभी पूजा पंडाल में अनिवार्य रूप से होने चाहिए। अग्निशमन यंत्र और अन्य सुरक्षा मानकों को लेकर भी दिशा निर्देश दिए। पूजा पंडाल की समितियों को ताकीद की कि पंडाल परिसर में प्लास्टिक और थर्मोकोल का प्रयोग बिल्कुल ना करें।
पूजा पंडालों में अश्लील गाने बजाने पर पाबंदी
रात 10:00 बजे के बाद डीजे या लाउडस्पीकर न बजाएं। अश्लील गानों से परहेज करें। कचरा एक जगह जमा करने के लिए डस्टबिन का इस्तेमाल करें। सभी पूजा पंडालों के प्रतिनिधियों से कहा गया है कि वह अग्निशमन से जुड़ी व्यवस्था का स्वघोषणा पत्र अग्निशमन विभाग में जमा करें। बिजली विभाग के अधिकारियों से कहा गया है कि वह पूजा पंडालों का निरीक्षण करें और देखें कि बिजली का कनेक्शन ठीक है या नहीं। ताकि किसी तरह की अनहोनी ना हो सके। निरीक्षण के दौरान डीसी मनीष कुमार, एसएसपी रूरल ऋषभ गर्ग, एसडीओ पीयूष कुमार सिन्हा, एडीएम दीपू कुमार, डीटीओ धनंजय, डीएसपी ट्रैफिक अनिमेष गुप्ता आदि मौजूद थे।
DC and SSP took stock of the construction of various puja pandals in the city, directed to hand over the list of volunteers to the police station, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, एमजीएम में भर्ती, डीसी और एसएसपी ने शहर के विभिन्न पूजा पंडाल के निर्माण का लिया जायजा, वॉलंटियरों की सूची थाने को सौंपने का निर्देश