जमशेदपुर : जमशेदपुर और आसपास लगातार हो रही बरसात से स्वर्णरेखा नदी उफान पर है। मानगो में बाढ़ का खतरा है। इससे निपटने के लिए मानगो नगर निगम के कार्यपालक अधिकारी सुरेश यादव ने कमर कस ली है। इसे देखते हुए मानगो नगर निगम ने नौ शेल्टर होम बनाए हैं। चाणक्यपुरी, टी खान मैदान, दाई गुट्टू कुंवर बस्ती और वारिस कॉलोनी क्षेत्र के लिए ओल्ड पुरुलिया रोड पर यीशु भवन, वर्कर्स कॉलेज और बावनगोड़ा कॉलेज को शेल्टर होम बनाया गया है। इन इलाके के शेल्टर होम की देखरेख को राजेश कुमार और मोहम्मद कासिम को तैनात किया गया है। नित्यानंद कॉलोनी, देशबंधु लाइन, कालिका नगर, हयात नगर, चंद्रप्रभा कॉलोनी और डिमना रेजिडेंसी के लिए राष्ट्रपिता गांधी मध्य विद्यालय गांधी मैदान और कुंवर बस्ती शेल्टर होम को शेल्टर होम बनाया गया है। यहां राकेश कुमार ठाकुर और राजकमल को देखरेख के लिए तैनात किया गया है। इसके अलावा, कृष्णा नगर, शांति नगर, लक्ष्मण नगर, वास्तु विहार, बैकुंठ नगर, गौड़ बस्ती, रामनगर, श्यामनगर, खड़िया बस्ती और मून सिटी के निचले हिस्से राजीव पथ आदि इलाके के लिए गुरु गोविंद सिंह मध्य विद्यालय, जेपी स्कूल शंकोसाई, सामुदायिक भवन खड़िया बस्ती और प्राथमिक विद्यालय शंकोसाई को शेल्टर होम बनाया गया है। इस इलाके के शेल्टर होम के लिए कुमार अंशुमन और कृष्ण कुमार कांड को देखरेख की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मानगो में बाढ़ आने पर बाढ़ पीड़ितों की मदद का काम शुरू किया जाएगा। इसकी देखरेख सहायक नगर आयुक्त आकिब जावेद और नगर प्रबंधक राहुल कुमार करेंगे।
चार-चार मछुआरों की बनाई गई है पांच टीम
इसके अलावा, तैराक और मछुआरों की पांच टीम तैयार की जा रही है। एक टीम में चार तैराक रहेंगे। ताकि, किसी भी तरह की अनहोनी होने पर लोगों को बचाया जा सके।
बड़ी मात्रा में ट्यूब का किया जा रहा है इंतजाम
इसके अलावा, नगर निगम ने पर्याप्त मात्रा में ट्यूब और ट्यूब में हवा भरने के लिए पंप की व्यवस्था की है। लाइफ जैकेट का भी इंतजाम किया गया है। नदी तट क्षेत्र में माइकिंग कर लोगों को अलर्ट किया जा रहा है।
6 employees deployed for maintenance, 6 कर्मचारी देखरेख को तैनात, 9 shelter homes built for flood victims, Danger of flood in Mango due to continuous rains, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, जमशेदपुर न्यूज़, बाढ़ पीड़ितों के लिए बनाए गए 9 शेल्टर होम, लगातार हो रही बरसात से मानगो में बाढ़ का खतरा