न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : वर्ल्ड स्पोर्ट्स डे को लेकर मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी की सुरभी शाखा ने रविवार को साइक्लोथान का आयोजन किया। इस साइक्लोन में 10 साल से ऊपर के लोग शामिल हुए। 85 वर्ष के वृद्धों ने भी साइक्लोथान में हिस्सा लिया। इसके तहत साइकिल रैली बिष्टुपुर के मोदी पार्क से निकली और जुबली पार्क इलाके में घूमती हुई वापस मोदी पर आकर समाप्त हुई। साइकिल रैली में महिलाओं ने भी हिस्सा लिया। यह साइक्लोथान 6 किलोमीटर लंबा चला। मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी की सुरभि शाखा की अध्यक्ष उषा चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को स्वस्थ रहने का संदेश देना है।