न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सोनारी के खूंटाडीह के रहने वाले व्यक्ति नीतीश रंजन के खाते से ठगों ने 10 लाख 50 हजार रुपए की अवैध निकासी कर ली है। यह अवैध निकासी 4 बार में की गई है। नीतीश रंजन ने बताया कि उसने न तो कोई ऐप डाउनलोड किया और ना ही किसी लिंक को ओपन किया। किसी से ओटीपी भी शेयर नहीं किया। इसके बावजूद उसके खाते से पैसे ट्रांसफर हो गए। वह शिकायत करने साइबर थाना बिष्टुपुर गए थे। लेकिन वहां से उसे स्थानीय थाने में भेज दिया गया। जहां उसने शिकायत की है। हैदराबाद की कंपनी में काम करने वाले नीतीश का खाता आईसीआईसीआई बैंक की बिष्टुपुर शाखा में है। 10 मार्च को उसके मोबाइल पर एक ओटीपी आया था। लेकिन उसने इसे इग्नोर कर दिया। इसके बावजूद खाते से पैसे निकल गया।
Cyber thugs took out 10 lakh 50 thousand, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, person of Sonari's Khuntadih, rupees from the account of a, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, सोनारी के खूंटाडीह के व्यक्ति के खाते से साइबर ठगों ने निकाल लिए 10 लाख 50 हजार रुपए