न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : शुक्रवार को एक्सएलआरआइ में पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट इन जनरल मैनेजमेंट प्रोग्राम के दूसरे दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें टाटा स्टील के उन सभी कर्मचारियों के बीच सर्टिफिकेट का वितरण किया गया, जिन्होंने पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट इन जनरल मैनेजमेंट प्रोग्राम ( 2021-2022 ) में हिस्सा लिया था. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन उपस्थित थे। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि टाटा स्टील व एक्सएलआरआइ दोनों में एक चीज कॉमन है कि दोनों का बेस जमशेदपुर है। टाटा स्टील के कर्मचारियों को बेहतर मैनेजेरियल स्किल सिखा कर अपग्रेड करने में एक्सएलआरआइ अहम भूमिका निभा रहा है।
यह भी पढें – जमशेदपुर के एक्सएलआरआई में दो साल के कोर्स में छात्रों को मिलेगी एक साथ डबल मास्टर डिग्री
टीवी नरेंद्रन ने कहा कि टाटा स्टील अपने कर्मचारियों पर निवेश करती है, कारण है कि उनके कर्मचारी ही कंपनी की असल पूंजी हैं। उन्होंने कहा कि दीक्षांत समारोह में सर्टिफिकेट मिलने के बाद वे यह नहीं सोचें कि उनके सीखने का समय खत्म हो गया। बल्कि सही मायने में सीखने का अब समय आया है क्योंकि वे अपने स्किल का इस्तेमाल कंपनी के विकास में करेंगे। इस दौरान वे कई बार अपने सीनियर से भी सीखेंगे। इस दौरान टीवी नरेंद्रन ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले कुछ वर्षों में दुनिया ने कई कठिन दौर देखे हैं। इसमें कोविड के साथ ही यूक्रेन व रूस युद्ध भी शामिल हैं।लेकिन, इस कठिन दौर से दुनिया से बखूबी लड़ा और फिर जीवन पटरी पर लौटी है। उन्होंने कहा कि असल में मैनेजेरियल स्किल यही है कि आप कठिन दौर में किस प्रकार सफलता पूर्वक निबटते हैं। इससे पूर्व एक्सएलआरआइ के डायरेक्टर फादर एस. जॉर्ज ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि एक्सएलआरआइ देश के लिए बेहतर मानव संपदा तैयार करने की दिशा में लगातार तत्पर है। इसी कड़ी में इस प्रकार के कोर्स कराये जा रहे हैं। डीन एकेडमिक्स प्रो. संजय पात्रो व एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम के प्रमुख श्रीमन नारायण ने भी कोर्स से जुड़ी बातें बताई। इस दौरान पंकज कुमार तिवारी को गोल्ड मेडल दिया गया। इस मौके पर कुल 30 विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।