जमशेदपुर : बिष्टुपुर में वोल्टास बिल्डिंग के सामने बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना का फिल्टर प्लांट का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। यह निर्माण कार्य मंगलवार को शुरू हुआ। यहां 88 लाख 69 हजार 710 रुपए की लागत से फिल्टर प्लांट का निर्माण कराया जाएगा। बागबेड़ा महानगर विकास समिति के सुबोध झा की मौजूदगी में मंगलवार से फिल्टर प्लांट का निर्माण कार्य शुरू किया गया है। जेसीबी लगाकर गड्ढा खोदा गया है। गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने यहां फिल्टर प्लांट बनाने के लिए लगभग एक साल पहले रकम जारी की थी। इसके बावजूद यहां फिल्टर प्लांट का निर्माण नहीं हो रहा था। महानगर विकास समिति के लोगों ने काफी दबाव बनाया। तब जाकर इसका टेंडर किया गया। इसके बाद अप्रैल में डीसी ऑफिस में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता जेएस होरो ने एक झूठी रिपोर्ट जमा की थी। इसमें कहा गया था कि फिल्टर प्लांट का निर्माण कार्य चालू कर दिया गया है। लेकिन, बागबेड़ा महानगर विकास समिति के सुबोध झा और विनय सिंह ने 28 अगस्त को इसका निरीक्षण किया तो पता चला कि निर्माण कार्य नहीं हो रहा है। इस संबंध में मीडिया में खबरें आने के बाद मंगलवार को निर्माण कार्य चालू किया गया है। गौरतलब है कि फिल्टर प्लांट बन जाने के बाद बागबेड़ा कॉलोनी के लोगों को शुद्ध और शोधित पानी की सप्लाई शुरू हो सकेगी।
गौरतलब है कि लगभग 12 साल से बागबेड़ा के लोगों को बिना फिल्टर किए हुए दूषित पानी की सप्लाई की जा रही है। बागबेड़ा के लोग 10 साल से यहां फिल्टर प्लांट बनाने की मांग कर रहे हैं। महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सुबोध झा के प्रयासों के बाद अब फिल्टर निर्माण का काम शुरू हुआ है।
इसे भी पढ़ें – पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने जनता से बोला झूठ, सोमवार को भी नहीं शुरू हो सका बिष्टुपुर में बागबेड़ा कॉलोनी जलापूर्ति योजना के फिल्टर प्लांट का काम + वीडियो