न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : गोलमुरी में मेस में खाना लेते समय इंचार्ज से झगड़े के बाद सिपाही ने एसएसपी से मामले की शिकायत की है। सिपाही बाबू लाल सिंह कुंटिया सोमवार को एसएसपी ऑफिस गया और एसएसपी को एक मांग पत्र देकर इंसाफ की गुहार लगाई है। इसमें मांग की गई है कि मेस इंचार्ज पर कार्रवाई की जाए। बाबूलाल सिंह कुंटिया ने आवेदन में बताया है कि पिता के स्थान पर अनुकंपा में पुलिस की नौकरी मिली है। उसके 6 भाई और एक बहन है। एक भाई की दिमागी हालत खराब है। बाबूलाल सिंह कुंटिया अपने पूरे परिवार को लेकर एसएसपी ऑफिस आया था। उसने बताया कि 10 जनवरी को वह सिविल ड्रेस में एक थैला लेकर मेस में पहुंचा और रोटी उठाने लगा और सब्जी मांगा। तभी मेस इंचार्ज राजू झा गुस्से में आ गया और उससे बोला कि क्या यह उसके बाप का मेस है। रोटी कैसे उठाया। बाबूलाल सिंह कुंटिया ने बताया कि उसने कहा कि सब लोग उठा रहे थे इसलिए उसने भी उठा लिया। इस पर राजू झा ने उससे कहा कि ऊपर जाकर रोटी ले लो। यहां क्यों आ गए। बाबू लाल सिंह कुंटिया का आरोप है कि उसे जाति सूचक शब्द कहे गए। इसके बाद वह मेस से यह कह कर निकल गया कि अब इसमें कभी खाना खाने नहीं आएगा। इसी को लेकर उसने एसएसपी से शिकायत की है और मेस इंचार्ज पर कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढें – सोनारी के मरीन ड्राइव पर नए पुल के पास गोलचक्कर पर एक स्कूटी और बाइक में भिड़ंत, एक की मौत 3 घायल