जमशेदपुर : बिष्टुपुर में कांग्रेसियों ने बुधवार को कारगिल विजय दिवस मनाया। इस मौके पर जमशेदपुर के कार्यकारी नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनकर के नेतृत्व में कांग्रेसी बिष्टुपुर के पोस्टल पार्क के पास जमा हुए और कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर धर्मेंद्र सोनकर ने कहा कि 26 जुलाई साल 1999 को कारगिल की दुर्गम चोटियों से पाकिस्तानी सैनिकों को खदेड़ कर हमारे सैनिकों ने जीत का परचम लहराया था। इस युद्ध में 527 जवानों की शहादत हुई थी। देश इन शहीदों का कर्ज कभी भूल नहीं सकता। धर्मेंद्र सोनकर ने कहा कि इसी कारगिल युद्ध में देश के सम्मान को बचाने वाले एक जवान की पत्नी को मणिपुर में सड़क पर नग्न परेड कराई गई। उसके साथ दुष्कर्म किया गया। लेकिन, भाजपा की डबल इंजन की सरकार 77 दिन तक खामोश रही। जब वीडियो वायरल हुआ तब कार्रवाई शुरू हुई। कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष बबलू झा ने कहा कि 14 फरवरी साल 2019 को पुलवामा में 78 बसों में ले जाए जा रहे 2500 जवानों पर आतंकी हमला हुआ। 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हुए। पर आज तक सरकार यह नहीं बता पाई कि 300 किलो आरडीएक्स कहां से और कैसे आया था। इस कार्यक्रम में अमित दुबे, शशि भूषण प्रसाद, अशरफ चिंटू, गोविंद, लकी शर्मा, चंदन यादव, हेमंत राय आदि मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें – टाटा स्टील के जमशेदपुर फुटबॉल क्लब ने लकड़ा के साथ अनुबंध कर डिफेंस को किया मजबूर, इंडियन सुपर लीग में खेलेंगे