न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : साकची में कांग्रेस के नेता बबलू झा ने बुधवार को केंद्रीय बजट की आलोचना की। उन्होंने कहा कि बुधवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया बचत मध्यम वर्ग की बचत को लूटने के लिए बनाया गया है। उन्होंने बजट को खोखला, आधारहीन और दृष्टि विहीन बताया। मोदी सरकार के आखरी पूर्ण बजट में झूठ के किले का तिलिस्म धराशाई हो गया है। मोदी सरकार के बजट ने साबित कर दिया है कि यह बजट केवल सुपर रिच के लिए है। मध्यम वर्ग के लिए नहीं है। उन्होंने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार के बजट से प्रतिवर्ष दो करोड़ रुपए से अधिक की कमाई करने वालों को सबसे अधिक लाभ होता है। क्योंकि वित्त मंत्री ने सर चार्ज को 37% से घटाकर 25% कर दिया है। यानी सर चार्ज में 9% की कमी की गई है। कांग्रेसी नेता बबलू झा ने कहा कि यह बजट किसानों के लिए भी हानिकारक है। डीएपी और उर्वरकों की कीमत में कई गुना वृद्धि हो रही है। पेट्रोल डीजल और गैस पर भारी टैक्स लगाकर मोदी सरकार मुनाफाखोरी कर रही है। बबलू झा ने कहा कि साल 2013 -14 में पेट्रो उत्पादों पर कांग्रेस 1 लाख 47000 करोड रुपए की सब्सिडी देती थी। मोदी सरकार ने यह सब्सिडी छीन ली है और इसे मात्र 2237 करोड कर दिया है।
यह भी पढें – उत्पाद विभाग ने बागबेड़ा और परसूडीह इलाके में छापामारी कर दो अवैध शराब विक्रेताओं को भेजा जेल, तीन फरार