जमशेदपुर : मानगो में नगर निगम की तरफ से 1 अक्टूबर को सामूहिक स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस श्रमदान कार्यक्रम में मानगो में 145 स्थान पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम की सफलता के लिए मानगो नगर निगम में विशेष अधिकारी ने कर्मचारियों के साथ एक बैठक की। इस बैठक में सभी को निर्देश दिया गया कि कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराएं। यह कार्यक्रम बालिगुमा, कुंवर बस्ती, उलीडीह, उलीगुट्टू, डिमना बस्ती, शंकोसाई, कालिका नगर कॉलोनी, पारडीह आदि क्षेत्रों के 145 स्थान पर आयोजित किया जाएगा। 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के आसपास साफ सफाई और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाएगा। मानगो नगर निगम के विशेष अधिकारी सुरेश यादव ने मानगो के लोगों से अपील की है कि वह जाकर कम से कम 1 घंटे श्रमदान करें। मीटिंग में सहायक नगर आयुक्त अरविंद प्रसाद अग्रवाल, आकिब जावेद, समीर बोदरा आदि शामिल थे।
मानगो नगर निगम ने 30 स्थान पर कराया एंटी लार्वा का छिड़काव
मानगो नगर निगम ने मानगो में 30 से अधिक लोकेशन में एंटी लार्वा का छिड़काव कराया है। इस मौके पर डिमना रोड, ओल्ड पुरुलिया रोड, चेपा पुल, आजाद बस्ती, बालीगुमा आदि क्षेत्र में ऐंटी लार्वा का छिड़काव कराया गया और फागिंग भी कराई गई।
स्कूली बच्चों ने निकाली स्वच्छता रैली
स्वच्छता सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत गांधी मैदान स्थित राष्ट्रपति गांधी मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शनिवार को स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली। इस रैली में स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षक भी शामिल रहे। लोगों ने स्वच्छता का संदेश दिया और सफाई के प्रति जागरूक किया गया।
जनसुनवाई कार्यक्रम में आई 15 शिकायतें
मानगो में शनिवार को स्वच्छता को लेकर जनसुनवाई का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में 15 शिकायतें आई हैं। विशेष अधिकारी ने कहा कि सभी शिकायतों को जल्द निपटारा कराया जाएगा।