जमशेदपुर : डिमना स्थित महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एमजीएम) अस्पताल में साल 2020 में एमबीबीएस पास करने के बाद पीजी नीट में अच्छे नंबर से क्वालीफाई करने वाले डॉक्टर जहांजेब को सिटी एसपी के विजय शंकर ने बुधवार को बधाई दी है। डॉक्टर जहांजेब ने पीजी में एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में नामांकन लिया है। डॉक्टर जहांजेब ने केरला पब्लिक स्कूल से मैट्रिक कर एमएनपीएस स्कूल से इंटर किया और साल 2015 में जेसीईसीई क्वालीफाई कर एमजीएम कॉलेज से एमबीबीएस की शिक्षा प्राप्त की। नीट पीजी मार्च साल 2023 में हुआ और उसमें भी उन्होंने सफलता प्राप्त की और शहर के ही एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल के जनरल सर्जरी की पीजी सीट पर अपनी जगह बनाई है। डॉक्टर जहांजेब ने अपनी सफलता पर ईश्वर को धन्यवाद देते हुए अपनी कामयाबी का श्रेय माता-पिता और परिवार को दिया। इस अवसर पर सिटी एसपी के विजय शंकर ने उन्हें बधाई दी और उनके बेहतर भविष्य की कामना की। डॉक्टर जहांजेब को बधाई देने वालों में करीम सिटी कॉलेज के सेक्रेटरी डॉक्टर मोहम्मद जकरिया, ब्रह्मानंद अस्पताल के सीनियर नेफ्रोलॉजिस्ट डॉक्टर अब्दुल वाहिद खान, एमजीएम अस्पताल के औषधि विभाग के डॉक्टर पी सरकार, डॉक्टर बलराम झा, सर्जरी विभाग के डॉक्टर हामिद राजा खान, डॉक्टर मतीन अहमद खान, विवेकानंद स्कूल की प्रिंसिपल डॉक्टर निधि श्रीवास्तव, एंटी क्राइम ब्यूरो के डीएसपी विजय कुमार महतो, सोनारी थाना प्रभारी विष्णु प्रसाद राउत, यंग इंडिया के उदित अग्रवाल, केरला पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉक्टर शरद चंद्र, अहसीन इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर आसिफ मोहम्मद, जमशेदपुर के पूर्व एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नंदकिशोर लाल आदि ने भी डॉक्टर जहांजेब को उनकी कामयाबी पर मुबारकबाद दी है।
इसे भी पढ़ें – साकची स्थित जिला परिषद कार्यालय में हुई जिला परिषद की बैठक, समाज कल्याण व शिक्षा के मुद्दों पर हुआ मंथन
City SP congratulated Dr. Jahanzeb for enrolling in Surgery PG at MGM Hospital, Dimna., In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, जमशेदपुर न्यूज़, डिमना स्थित एमजीएम अस्पताल में सर्जरी पीजी में नामांकन होने पर सिटी एसपी ने डॉक्टर जहांजेब को दी बधाई
Pingback : चंद्रयान-3 मिशन के सफल होने पर मानगो में ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट ने मनाया जश्न, दी एक दूसरे को मुबारक