जमशेदपुर : 6 दिसंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जमशेदपुर आ रहे हैं। यहां सिदगोड़ा टाउन हॉल में वह झामुमो की एक बैठक करेंगे। 7 दिसंबर को पोटका में आयोजित सरकार आपके द्वारा के जिला स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। डीसी मंजूनाथ भजन्त्री और एसएसपी किशोर कौशल ने सोमवार को सोनारी एयरपोर्ट से सिदगोड़ा टाउन हॉल तक रूट का निरीक्षण किया। इसके अलावा सिदगोड़ा टाउन हॉल में कार्यक्रम स्थल की तैयारी का जायजा लिया। डीसी ने सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह अपने स्तर से तैयारी पूरी कर लें। निरीक्षण के दौरान डीसी ने पोटका में कार्यक्रम स्थल की साफ सफाई, जनप्रतिनिधियों व लाभुकों के बैठने की व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, शौचालय, मेडिकल टीम, एंबुलेंस आदि की उपलब्धता के बारे में भी जानकारी हासिल की। इस मौके पर डीसी और एसएसपी के साथ डीडीसी, ग्रामीण एसपी, एसडीओ धालभूम, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीओ घाटशिला, डीटीओ, डीपीओ, डीएसपी मुसाबनी आदि मौजूद थे।
Chief Minister Hemant Soren is coming to Jamshedpur on 6th December, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jamshesdpur: 6 दिसंबर को जमशेदपुर आ रहे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, Jharkhand, Jharkhand News, officials took stock of the venue of Sidhgora Town Hall., जमशेदपुर न्यूज़, सिदगोड़ा टाउन हॉल स्थित कार्यक्रम स्थल का अधिकारियों ने लिया जायजा