न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को जुगसलाई में रेलवे ओवर ब्रिज पर बने रेलवे ओवर ब्रिज का उद्घाटन किया। यह रेलवे ओवरब्रिज 41 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 10:30 जुगसलाई पहुंचे और फीता काटकर ओवर ब्रिज का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री के साथ स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और परिवहन मंत्री हेमंत सोरेन भी थे। उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री ने खुली जीप में बैठकर रेलवे ओवरब्रिज का जायजा लिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पथ निर्माण विभाग ने काफी अच्छा रेलवे ओवरब्रिज बनाया है। अब इस ओवर ब्रिज के बन जाने से जुगसलाई के लोगों की समस्या दूर हो जाएगी। रेलवे फाटक पर उन्हें जाम में नहीं फंसना पड़ेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि रेलवे ओवरब्रिज की मांग लंबे समय से की जा रही थी और उनकी सरकार ने तेज गति से निर्माण कार्य कराया और ओवरब्रिज जनता को सौंप दिया।
यह भी पढें – मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोनारी एयरपोर्ट से की कोलकाता व भुवनेश्वर के लिए की एयर सेवा की शुरुआत
.मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 41 करोड़ रुपए की लागत से बने जुगसलाई रेलवे ओवर ब्रिज का किया उद्घाटन, Chief Minister Hemant Soren inaugurated the Jugsalai Railway Over Bridge built at a cost of Rs 41 crore, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़
Pingback : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शहजादा अनवर व पूर्व मंत्री केशव महतो कमलेश रांची से पहुंचे जमशेदपुर, साक