इमरान हैदर रिजवी, कौशांबी: मंझनपुर में रविवार को पैगंबर हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो अलैहि व आलेही वसल्लम के नवासे इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम का चेहल्लुम अकीदत और एहेतराम के साथ मनाया गया। इस मौके पर अमजद हुसैन रिजवी के अजाखाने में मजलिस हुई। मजलिस में यासीन रिजवी ने सोजखानी की। मजलिस को मौलाना शहंशाह हुसैन रिजवी ने खिताब फरमाया। इसके बाद जुलजनाह, अलम और अमारी का जुलूस निकला। जुलूस में मरसिया पढ़ी गई। जब अरबईन को आए हरम कत्लगाह में। मीरा मियां के इमामबाड़े तक मरसिया हुई। इसके बाद नौहाखानी और सीनाजनी हुई। नौहाखानी हुई।नौहा पढ़ा गया- शब्बीर को राहे गुरबत में नाना का जो रौजा याद आया। जुलूस के दौरान लोगों ने सबील लगाकर लोगों को पानी पिलाया। जुलजनाह का यह जुलूस कर्बला पहुंचकर खत्म हुआ।
Chehallum of Imam Husain as marked in Manjhanpur Kaushambi Uttar Pradesh, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, एमजीएम में भर्ती, कौशांबी : मंझनपुर में पूरे अकीदत के साथ निकाला गया चेहल्लुम का जुलूस, हुई नौहाखानी