न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : 25000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए मानगो थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। एसएसपी प्रभात कुमार ने उन्हें सस्पेंड किया है। इस संबंध में आदेश जारी हो गया है। इसी के साथ ही एसीबी ने पूछताछ करने के बाद राजीव रंजन सिंह को जेल भेज दिया है। गौरतलब है कि राजीव रंजन कुमार यूथ इंटक के राष्ट्रीय सचिव बलदेव सिंह का साकची बाजार में फूलों के कारोबारी साकिब अंसारी से झगड़ा हो गया था। साकिब अंसारी ने आरोप लगाया था कि बलदेव सिंह की कार के आगे उनकी बाइक थी। पीछे मौजूद कार ने हार्न बजाया। इसके बाद कार आगे ले जाकर बाइक के आगे रोक दी। कार से एक व्यक्ति उतरा और साकिब अंसारी के सर पर डंडा मार दिया। इस हादसे में साकिब अंसारी का सर फट गया।
एमजीएम अस्पताल में उसने इलाज कराया। उसने आरोप लगाया था कि कार सवार लोगों ने उनका रुपया छीन लिया है। इसी आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इसी मामले में मानगो थाना प्रभारी यूथ इंटक के राष्ट्रीय सचिव बलदेव सिंह से चोरी की धारा हटाने के लिए रिश्वत की मांग कर रहे थे।
जबकि बलदेव सिंह का कहना है कि उन्होंने कोर्ट में साकिब अंसारी से समझौता कर लिया था। समझौते के बावजूद थाना प्रभारी रिश्वत मांग रहे थे। बलदेव सिंह ने इस मामले की शिकायत एसीबी से कर दी और एसीबी ने ₹25000 रिश्वत लेते थाना प्रभारी को पकड़ लिया। थाना प्रभारी का रिश्वत मांगने का ऑडियो भी वायरल हो गया। आडियो एसीबी के पास है। एसीबी मामले की जांच कर रही है।