Home > India > उम्मीदवार हरमिंदर सिंह हिंदी ने चुनाव प्रक्रिया का किया बहिष्कार, बोले बिना उनको सूचना दिए ही मतदान की तारीख का कर दिया गया ऐलान

उम्मीदवार हरमिंदर सिंह हिंदी ने चुनाव प्रक्रिया का किया बहिष्कार, बोले बिना उनको सूचना दिए ही मतदान की तारीख का कर दिया गया ऐलान

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सीजीपीसी चुनाव का विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। मतदान के दिन का ऐलान होते ही विवाद शुरू हो गया है। भगवान सिंह ने मंगलवार को ऐलान किया कि बुधवार को मतदान सुबह 10:00 बजे से शुरू होगा। 3:00 बजे तक चलेगा। इसके बाद ही विवाद शुरू हो गया। सीजीपीसी के उम्मीदवार हरमिंदर सिंह मिंदी ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान कर दिया है। हरमिंदर सिंह मिंदी ने रिफ्यूजी कॉलोनी गुरुद्वारा में मंगलवार की रात प्रेस कॉन्फ्रेंस की और ऐलान किया कि वह चुनाव प्रक्रिया में भाग नहीं लेंगे। क्योंकि, उन्हें मतदान की जानकारी नहीं दी गई थी। बिना उनसे बताए ही मतदान का ऐलान कर दिया गया। यही नहीं मतदाता सूची का अभी तक निराकरण नहीं हुआ है। सूची में उनके साइन भी नहीं कराए गए। उनको मतदाता सूची की जानकारी भी नहीं दी गई। इसी वजह से वह मतदान प्रक्रिया का बहिष्कार करते हैं। हरमिंदर सिंह मिंदी के साथ सीतारामडेरा समेत कई अन्य गुरुद्वारों के प्रधान भी हैं। हरमिंदर सिंह मिंदी का आरोप है कि चुनाव संचालित करने वाली पांच मेंबरी कमेटी पूरी तरह पक्षपात कर रही है और वह उम्मीदवार भगवान सिंह के पक्ष में फैसले ले रही है।

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!