न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : श्रमिकों की समस्याओं के निष्पादन को लेकर सभी प्रखंडों में श्रम विभाग द्वारा 29 मई से 24 जून तक कैम्प लगाया जाएगा। सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने और समस्याओं के निष्पादन के लिए ये कैंप लगाया जा रहा है। कैंप प्रखण्ड स्तर पर लगेगा। इसमें श्रम कार्ड, श्रम पंजीयन और श्रम से संबंधित शिकायतों का निष्पादन किया जाएगा। यह कैंप डीसी विजय जाधव के निर्देश पर लगाए जा रहे हैं।
*▪️प्रखण्डवार शिविर की तिथि निम्नवत है*
29.05.2023 पोटका
31.05.2023 पटमदा
03.06.2023 घाटशिला
05.06.2023 बोड़ाम
07.06.2023 मुसाबनी
10.06.2023 धालभूमगढ़
12.06.2023 डुमरिया
14.06.2023 चाकुलिया
17.06.2023 बहरागोड़ा
19.06.2023 गुड़ाबांदा
21.06.2023 जमशेदपुर
24.06.2023 मानगो अंचल
यह भी पढें- साकची थाना क्षेत्र के हाथीघोड़ा मंदिर के पास बदमाशों ने लूट ली बागबेड़ा के युवक की स्कूटी और मोबाइल फोन
.श्रमिकों की समस्याओं के निस्तारण के लिए 29 मई से 24 जून तक जिले के सभी प्रखंडों में लगेगा कैंप, Camps will be organized in all the blocks of the district from May 29 to June 24 to solve the problems of the workers, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़
Pingback : बिरसानगर के जोन नंबर 3 में अत्यधिक शराब पीने से रेजा का काम करने वाली महिला की मौत, तफ्तीश में जुटी