Home > UP > आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर खड़े ट्रक से टकराने के बाद खाईं में पलटी बस, 3 यात्रियों की मौत

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर खड़े ट्रक से टकराने के बाद खाईं में पलटी बस, 3 यात्रियों की मौत

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : दिल्ली से यात्रियों को लेकर आजमगढ़ जा रही एक यात्री बस कन्नौज जिले में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर खड़े ट्रक से टकराकर खाई में जा गिरी। ट्रक 20 फीट गहरी खाई में गिरी है। इस दुर्घटना में 3 यात्रियों की मौत हो गई है। जबकि, 45 से अधिक यात्री घायल हुए हैं। घायलों को नजदीक के तिर्वा स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना रविवार देर रात की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के ठठिया थाना क्षेत्र के पिपरौली गांव के पास टाइल्स लदा एक ट्रक खराब हो गया था। ड्राइवर ट्रक सड़क पर ही खड़ा कर कहीं चला गया था। ट्रक के आस पास ऐसा कोई साइन नहीं लगाया गया था जिससे पता चलता कि वहां ट्रक खड़ा हुआ है। रात में वहां प्रकाश की कोई व्यवस्था नहीं थी और घने कोहरे की वजह से भी बस चालक को ट्रक नहीं दिखाई दिया। इसी ट्रक से यह बस टकरा गई। इस दुर्घटना में मृत यात्रियों की पहचान हो गई है। यह यात्री रायबरेली निवासी एक ही परिवार के सदस्य अनीता, संजना और देवांश हैं।

यह भी पढें – क्यों भाई क्या हो गया है चाईबासा वालों की आवाज को, जनता में सन्नाटा देखकर चाईबासा में बोले अमित शाह+ वीडियो

देवांश की उम्र 12 वर्ष बताई जा रही है। घटना की जानकारी होते ही लोग वहां पहुंच गए। ग्रामीणों का कहना है कि रात को एक तेज आवाज के साथ धमाका सुनाई दिया। इसी के बाद वह बाहर निकले तो देखा चीख-पुकार मची है। घटनास्थल पर लोग पहुंचे तो देखा बस खाई में गिरी हुई है। ग्रामीणों ने यात्रियों की मदद करनी शुरू की और घायलों को बाहर निकाला। घटना की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।

You may also like
जमशेदपुर टाटा मोटर्स प्लांट का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा लखनऊ, इलेक्ट्रिक व्हीकल के उत्पादन का लिया जायजा
यूपी : रायबरेली में डिप्रेशन के शिकार डॉक्टर ने पत्नी व बच्चों की हत्या के बाद फांसी लगाकर दे दी जान
बसपा नेता के 20 करोड रुपए के होटल पर चला बाबा का बुलडोजर, मलबे में निकली सरिया तांबा की लूट
दुष्कर्म के आरोपी की हाईकोर्ट से जमानत ना हो इसलिए जानें कि दुष्कर्म पीड़िता के पिता ने ऐसा क्या किया कि एसपी समेत तमाम पुलिस अधिकारी के पैरों तले खिसक गई जमीन

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!