न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बर्मामाइंस थाना पुलिस ने 5 जनवरी की रात 9:30 बजे मुस्लिम बस्ती कैरेज कॉलोनी के रहने वाले लिकड़ी उर्फ रियाज़ पर फायरिंग के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने इस मामले में मोहम्मद शाहिद को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि मोहम्मद शाहिद ने ही इस मामले में गोली चलाई थी और अंधेरे की वजह से वह पहचान नहीं सका था। इसलिए वह अफजल का नाम ले रहा था।
यह भी पढें – एमजीएम अस्पताल के सभी वार्डों में तीमारदारों के लिए रखे जा रहे स्टूल, बेड पर बैठने की मनाही
पुलिस ने शाहिद को गिरफ्तार करने के बाद साकची में प्रेस के सामने पेश किया और उसके बाद एमजीएम अस्पताल में मेडिकल जांच कराने के बाद जेल भेज दिया। सिटी एसपी ने बताया कि इन सभी के बीच एफसीआई के कुछ निर्माण कार्य को लेकर विवाद चल रहा था। इसीलिए, शायद गोली चलाई गई है। उन्होंने कहा कि अभी पुलिस फायरिंग के कारण तक नहीं पहुंच पाई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। बर्मामाइंस थाना पुलिस ने एक अन्य मामले में अफजल को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल अफजल का इस मामले से कोई संबंध नजर नहीं आया। उसको फायरिंग के दूसरे मामले में जेल भेजा गया है। अफजल पर पिछले साल 10 जुलाई को आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज हुआ था। अफजल भी मुस्लिम बस्ती कैरिज कॉलोनी का रहने वाला है।