जमशेदपुर : गोलमुरी के गाढाबासा में टाटानगर रेलवे स्टेशन से साकची की तरफ आ रहे एक बुलेट सवार ने अपने आगे चल रही साइकिल को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में साइकिल सवार बुरी तरह जख्मी हुआ। बुलेट भी पलट गई। बुलेट स्वर भी घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने फौरन दोनों को टीएमएच में भर्ती कराया है। घटना की सूचना मिलने पर गोलमुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। बुलेट और साइकिल को जब्त कर थाने ले गई है।
admitted to TMH, both injured, Bullet rider hits bicycle from behind in Gadhabasa, Golmuri, Golmuri News, Jamshedpur: गोलमुरी के गाढाबासा में बुलेट सवार ने साइकिल में पीछे से मारी टक्कर, Jamshesdpur News, Jharkhand News, Newsbee news, जमशेदपुर समाचार, झारखंड समाचार, टीएमएच में कराया गया भर्ती, दोनों घायल