न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : टेल्को थाना क्षेत्र के बारी नगर में जिला प्रशासन ने बूचड़खाने पर बुलडोजर चला दिया है। इस बूचड़खाने में गोवंश का कारोबार होता था और यहीं से गोवंश का मांस शहर में बेचने के लिए भेजा जाता था। इसकी जानकारी मिलने पर जिला प्रशासन ने मामले की जांच कराई। जांच में पता चला कि यहां बूचड़खाने चल रहे हैं। फिलहाल एक बूचड़खाने के बारे में जानकारी मिली और उसे बुधवार को जेसीबी लगाकर गिरा दिया गया है।
फिलहाल एक बूचड़खाना तोड़ा गया है। अधिकारियों का कहना है कि सूचना मिली है कि बारीनगर इलाके में दो और बूचड़खाने चल रहे हैं। इनकी तलाश की जा रही है। इन बूचड़खाना को भी चिन्हित करने के बाद गिरा दिया जाएगा। गौरतलब है कि इधर बीच 2 साल के अंतराल में टेल्को के विभिन्न इलाकों में गोवंशीय पशुओं के अंश यहां वहां पड़े मिलते थे। इससे इलाके में तनाव फैलता था। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के नेताओं ने डीसी ऑफिस पहुंचकर जिला प्रशासन को जानकारी दी थी कि इलाके में बूचड़खाने चल रहे हैं और उनको हटाया जाए। इसके बाद एसडीओ पीयूष सिन्हा और सिटी एसपी के विजय शंकर के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई है।