उपराष्ट्रपति पद के लिए बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ और मार्गरेट अल्वा में होगा मुकाबला, 6 को मतदान
न्यूज़ बी रिपोर्टर, यूपी : देश में राष्ट्रपति चुनाव के बाद अब उपराष्ट्रपति चुनाव का बिगुल बज गया है। इसके लिए जोड़-तोड़ शुरू हो गई है। बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने बुधवार को भाजपा के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ को अपना समर्थन देने का ऐलान कर दिया है। इसकी घोषणा कर दी गई है। उन्होंने कहा कि देश के राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव में आम सहमति न बनने की वजह से इलेक्शन हुए और ठीक वही स्थिति बनने के कारण उपराष्ट्रपति पद के लिए भी 6 अगस्त को चुनाव होने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह उपराष्ट्रपति पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ को अपना समर्थन देने जा रही हैं। गौरतलब है कि उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए जोड़-तोड़ शुरू हो गई है। भाजपा के राष्ट्रीय जन तांत्रिक गठबंधन ने बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को उम्मीदवार बनाया है। जबकि विपक्ष की तरफ से मार्गरेट अल्वा उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार हैं। दोनों उम्मीदवारों ने अपने अपने लिए वोट का जुगाड़ करना शुरू कर दिया है। दोनों उम्मीदवार विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों से संपर्क साध रहे हैं। मार्गरेट अल्वा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात की और उनसे समर्थन मांगा। गौरतलब है कि उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार के आवास पर विपक्षी दलों की बैठक में अरविंद केजरीवाल नहीं पहुंचे थे।
Bsp supremo Mayawati announced that she is going to support bjp Candidate Jagdeep dhankhad, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand News, News Bee news, उपराष्ट्रपति के चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार का समर्थन करेंगी मायावती, एमजीएम में भर्ती, कर दिया ऐलान, जमशेदपुर न्यूज़