न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : आदित्यपुर थाना क्षेत्र के डिंडली बस्ती के रहने वाले एक युवक रोहण श्रेष्ठ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। रोहन श्रेष्ठ ने चादर से फांसी लगाकर आत्महत्या की है। वह दिंदली बस्ती में किराए के घर पर रहता है। घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों ने उसे उतारा। पीसीआर वैन से पुलिस रोहन के शव को जमशेदपुर में साकची स्थित एमजीएम अस्पताल ले गए। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। रोहन का शव एमजीएम अस्पताल में स्थित शव गृह में रखवा दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। रोहण श्रेष्ठ के पिता ने बताया कि रोहन श्रेष्ठ टिस्को में काम करता है। उसने अपनी मां से कहा कि सोमवार को ऑफिस जाना है। लेकिन फिर रविवार को फांसी लगाकर जान दे दी। बताते हैं कि उसके घर में मामूली विवाद हुआ था। इसी के चलते तनाव में आकर उसने फांसी लगाई है।