जमशेदपुर : तार कंपनी में शुक्रवार को बोनस समझौता हो गया है। कर्मचारियों के बीच एक करोड़ 92 लख रुपए का बोनस बांटा जाएगा। यहां 13.32 प्रतिशत बोनस हुआ है। यानी वेतन का 13.32 प्रतिशत रकम बोनस के तौर पर कर्मचारियों को दी जाएगी। तार कंपनी यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडे ने बताया कि फार्मूला के अनुसार बोनस की कुल रकम एक करोड़ 57 लख रुपए हो रही थी। लेकिन, उन्होंने कंपनी प्रबंधन से विशेष आग्रह किया और बोनस की रकम एक करोड़ 92 लख रुपए करा दी है। उन्होंने बताया कि बोनस की रकम 10 अक्टूबर तक बैंक में चली जाएगी। कर्मचारियों को अधिकतम 54000 रुपए और न्यूनतम 15500 रुपए दिए जाएंगे।
Bonus of Rs 1 crore 92 lakh will be distributed among the employees in the telegraph company, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, Tar compani, जमशेदपुर न्यूज़, तार कंपनी, तार कंपनी में कर्मचारियों के बीच बांटा जाएगा एक करोड़ 92 लाख रुपए का बोनस, बोनस समझौता