जमशेदपुर : साकची थाना क्षेत्र के एमजीएम अस्पताल में मंगलवार को लिफ्ट में बोकारो के एक युवक पंकज कुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है। होमगार्ड के जवानों ने युवक को फौरन बचा लिया। होमगार्ड के जवानों ने उससे पूछताछ की तो युवक ने बताया कि वह बोकारो का रहने वाला है और इन दिनों गम्हरिया में निर्मल पथ में किराए पर रहता है। बताते हैं कि वह ई-श्रम कार्ड बनवाने के चक्कर में जमशेदपुर आया था और यहां एमजीएम अस्पताल में फांसी लगाने की कोशिश की है। होमगार्ड के एक जवान ने बताया कि यह युवक इधर-उधर टहल रहा था। जवान ने उसे बाहर जाने को कहा तभी वह बाहर न जाकर एमजीएम अस्पताल के एक वार्ड में पहुंच गया। लिफ्ट में फांसी लगाने की कोशिश की। जवान उस पर नजर रखे हुए था। वह फौरन वहां पहुंच गया और उससे बचा लिया। साकची थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवक के परिजनों को बुलाया गया है।
Bokaro youth attempted suicide by hanging himself in the lift in MGM hospital, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, troubled by unemployment, एमजीएम अस्पताल में बोकारो के युवक ने लिफ्ट में फांसी लगाकर किया आत्महत्या का प्रयास, जमशेदपुर न्यूज़, बेरोजगारी से है परेशान