न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के निक्को पार्क में टिकट को लेकर शनिवार को जमकर बवाल हुआ है। काउंटर से टिकट लेने को लेकर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इसे लेकर काफी बवाल हुआ। बवाल के बाद सूचना पाकर पुलिस की पीसीआर वैन मौके पर पहुंची थी। पीसीआर वैन के सिपाहियों ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। बताते हैं कि निक्को पार्क की तरफ से छोटे बच्चों के लिए टिकट में 50% की छूट दी गई है। शहर के सभी स्कूलों में छूट का कार्ड बांटा गया है। इसी के बाद अभिभावक अपने अपने बच्चों को लेकर शनिवार को निक्को पार्क पहुंचे थे। निक्को पार्क के टिकट काउंटर पर काफी भीड़ लग गई थी। यहां कोई व्यवस्था नहीं होने से भीड़ धक्का-मुक्की करने लगी। इसी में दो युवक आपस में भिड़ गए। बवाल शुरू हो गया। लोग शोर मचाने लगे निक्को पार्क के कर्मचारियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, तो पुलिस की पीसीआर वैन मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया और लोगों को लाइन में लगकर टिकट लेने की सलाह दी। इसके बाद लाइन लग जाएगी और मामला शांत हुआ।