न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बिष्टुपुर थाना पुलिस ने मरीन ड्राइव पर एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान शुक्रवार को 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। शनिवार को इनको जेल भेज दिया गया है। इन बदमाशों में मानगो के आजाद बस्ती का चांद, धतकीडीह ब्लॉक का रहने वाला शारीक, धतकीडीह रेडियो मैदान का रहने वाला सुभान और जुगसलाई के मिल्लत नगर का रहने वाला अमन गद्दी है। इनके पास से पुलिस ने एक तमंचा, पांच कारतूस, एक खोखा, एक पिलेट और एक मोबाइल बरामद किया है। बिष्टुपुर थाना प्रभारी ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस ने मरीन ड्राइव पर एंटी क्राइम चेकिंग लगाई थी। तो स्कूटी पर चांद, शारिक और सुभान जा रहे थे। इन्हें रोका गया तो यह नहीं रुके। भागने लगे। इनको दौड़ाकर पकड़ा गया और इनके पास से तमंचा बरामद किया गया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि इन्हें अमन गद्दी ने तमंचा दिया है। इसके बाद फौरन छापामारी कर अमन गंदी को गिरफ्तार किया गया। शनिवार को बिष्टुपुर थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गिरफ्तारी की पत्रकारों को जानकारी दी गई। इसके बाद सभी को जेल भेज दिया गया। बिष्टुपुर थाना प्रभारी ने बताया कि चांद एमजीएम थाना क्षेत्र से लूट और डकैती के मामले में पहले भी जेल जा चुका है। जबकि, सुभान चोरी के मामले में जेल गया है।