जमशेदपुर : बिष्टुपुर थाना पुलिस ने 28 अगस्त को टीएमएच अस्पताल के पास से चोरी गई बाइक बरामद कर ली है। घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने इस मामले में चोरी के दो आरोपियों देवराज महानंद और नागेंद्र बैग को गिरफ्तार किया है। देवराज महानंद जुबली पार्क के क्वार्टर नंबर 39 के आउट हाउस का रहने वाला है। जबकि, नागेंद्र बाग सोनारी थाना क्षेत्र के कुंज नगर नेहरू पथ का रहने वाला है। इन दोनों ने 28 अगस्त को टीएमएच अस्पताल के पास से परसूडीह थाना क्षेत्र के कीताडीह के सोमनाथ दास की बाइक चोरी कर ली थी। मंगलवार को पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।