जमशेदपुर : ( Birsanagar Theft) बिरसानगर थाना क्षेत्र के बिरसानगर जोन नंबर 6 में रिटायर्ड पुलिस कर्मी कामेश्वर प्रसाद सिंह के घर में 16 मार्च की रात को चोरी हुई थी। इस घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। शनिवार को सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने एसएसपी ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी। (Birsanagar Theft)
इसे भी पढ़ें – Ulidih Murder : उलीडीह में हुए सौरभ शर्मा हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, दो लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
Birsanagar Theft : ये 5 आरोपी हुए गिरफ्तार

Birsanagar Theft : बरामद किया गया चोरी का सामान
उन्होंने बताया कि इस मामले में सिदगोड़ा के न्यू टाटा लाइन के रहने वाले सतपाल सिंह, सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भालूबासा के रहने वाले जगजीत सिंह उर्फ सोनू सिंह उर्फ सोनू बदनाम, बिरसानगर थाना क्षेत्र के मोहरदा का रहने वाला संतोष सिंह, सिदगोड़ा के विजयनगर का रहने वाला प्रीतपाल सिंह उर्फ सोनू लड्डू और मानगो थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा रोड के रहने वाले जीतू कुमार वर्मा को गिरफ्तार किया है।
इसे भी पढ़ें- Jamshedpur Murder : गोविंदपुर के शंभू हत्याकांड का हुआ खुलासा, हत्यारोपी गिरफ्तार
Birsanagar Theft : जेवर खरीदने वाला दुकानदार भी पकड़ा गया
जीतू कुमार वर्मा ने चोरी का सामान खरीदा था। पुलिस ने जीतू कुमार वर्मा के यहां से सोने की दो पीस कान की बाली, एक पीस गलाया हुआ सोना, तीन पीस सोने की जितिया और एक किलो चांदी के बने कई जेवरात बरामद किए हैं। इसके अलावा तीन बाइक, तीन मोबाइल फोन और साढे चार हजार रुपया नकद भी बरामद किया गया है। आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। गौरतलब है कि जामशेदपुर में इन दिनों चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। परसुडीह थाना क्षेत्र में चोरी की कई बड़ी घटनाएं हुई हैं। मगर, पुलिस इन घटनाओं का खुलासा नहीं कर सकी है। इससे लोगों में नाराजगी है। लोगों का कहना है कि पुलिस चोरी की घटनाओं का जल्द खुलासा करे।