न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो थाना क्षेत्र के ओल्ड पुरुलिया रोड से युवक की स्कूटी चोरी हो गई है। इस मामले में युवक सरायकेला के कपाली के इस्लाम नगर के रहने वाले गुलाम नबी के आवेदन पर अज्ञात चोर के खिलाफ सोमवार को पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद चेकिंग अभियान चलाकर बाइक की तलाश की जा रही है।