न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : गुड़ाबांदा में रविवार को एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। बाइक सवार गुड़ाबांदा के पिंडाशोल गांव का अजय मुर्मू इस सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया। जहां से उसे एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया। जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में घायल का इलाज चल रहा है।