जमशेदपुर: गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने डीएसपी भोला प्रसाद सिंह को डीएसपी हेड क्वार्टर जमशेदपुर के पद पर तैनात किया है। इस संबंध में गृह कार्य एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अवर सचिव शैलेश कुमार सिन्हा ने सोमवार को आदेश जारी कर दिया है। इसके अलावा डीएसपी राजेंद्र कुमार दुबे को डीएसपी हेड क्वार्टर गोड्डा के पद पर तैनात किया गया है। जबकि, डीएसपी जयप्रकाश नारायण चौधरी पूर्ववत गोड्डा के अनुमंडल पुलिस अधिकारी के पद पर तैनात रहेंगे।