इमरान हैदर रिजवी, कौशांबी : कौशांबी ज़िले के सिराथू तहसील के फतेहपुर बेला गांव के रहने वाला एक बच्चा अपने बीमार पिता के इलाज़ के लिए दर दर की ठोकरें खा रहा है। कभी यूपी के डिप्टी सीएम से इलाज़ कराने की गुहार लगता है तो कभी ज़िला प्रशासन से। इतना ही नहीं घर का खर्च चलाने के लिए उसने चाय समोसा की दुकान खोल रखी है।
सिराथू तहसील अंतर्गत फतेहपुर बेला गाँव के रहने वाले 40 वर्षीय राम नरेश कुशवाहा को दो साल पहले टाइफाइड बुखार हुआ था। घर वालों ने उनको मंझनपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका डॉक्टरों ने गलत इलाज किया। इसके बाद अचानक उनकी किडनी खराब हो गई। तब से आज तक इलाज़ करने में उनका सारा पैसा, गहने और खेत सब कुछ बिक गया। घर का मुखिया बीमार हुआ तो, परिवार के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया। घर का खर्च चलाने के लिए राम नरेश की पत्नी, बेटा सचिन और बेटी ने मिलकर एक चाय समोसे की दुकान खोली। जिससे दो वक्त की रोटी का जुगड तो हो जाता है, लेकिन इलाज़ का खर्च पूरा नही हो पाता है।
पिता के इलाज़ के लिए बेटा सचिन हर उस जगह जाता है जहां से उसको लगता है कि मदद मिल जाएगी। ऐसा ही उसका एक वीडियो हाल ही के दिनों में खूब वायरल हुआ था, जब सचिन डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के एक कार्यक्रम में पहुंच कर अपने पिता के लिए इलाज कराने की गुहार लगाई थी। डिप्टी सीएम ने सचिन को हर सम्भव मदद का भरोसा दिया है। सचिन अपने पिता की किडनी ट्रांसप्लांट कराना चाहता है। ताकि उसके पिता एक बार फिर से सामान्य जिंदगी जी सके।