धालभूमगढ : धालभूमगढ़ प्रखंड सभागार में शुक्रवार को बीडीओ बबली कुमारी और धालभूमगढ़ के थाना प्रभारी ने छठ घाट कमेटी के सदस्यों के साथ मीटिंग की। ये मीटिंग नूतन गढ़ के गोगलो छठ घाट और पावड़ा नरसिंहगढ़ के स्वर्ग छिड़ा छठ घाट की छठ कमेटी के सदस्यों के साथ हुई। इस मीटिंग में छठ पूजा पर कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए छठ पूजा संपन्न करने पर जोर दिया गया। मीटिंग के बाद बीडीओ और थाना प्रभारी ने छठ घाटों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान छठ घाट कमेटी के सदस्यों को उचित दिशा निर्देश दिए गए। प्रखंड सभागार में हुई बैठक में पंचायत के मुखिया और निरीक्षण के दौरान प्रखंड प्रमुख पंचायत समिति सदस्य, मुखिया, प्रधान लिपिक, पंचायत सचिव और छठ कमेटी के सदस्य आदि मौजूद थे।