न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सिदगोड़ा के संताल जाहिर गढ़ में रविवार की रात धूमधाम से बाहा पर्व मनाया गया। इस मौके पर आदिवासी समाज के लोगों ने लोकगीत और लोकनृत्य से समां बांध दिया।
संताल जाहिर गढ़ के सचिव वीर सिंह हेंब्रम ने बताया कि प्रकृति हमें फल पौधा लकड़ी आदी देती है। इसीलिए यह पर्व मनाया जाता है कि इस मौके पर अपने इष्ट देवी देवताओं को प्रसन्न किया जाता है। उन्होंने बताया कि जिन लोगों की मनोकामना पूरी होती है वह इस अवसर पर बलि भी देते हैं और उसी बली से बनी खिचड़ी पुरुषों के बीच प्रसाद के तौर पर वितरित की जाती है।
इसे भी पढ़ें- बिष्टुपुर के गोपाल मैदान से निकली विंटेज कार बाइक रैली, टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
Pingback : कदमा बाजार में लगी भीषण आग, 10 दुकानें आईं चपेट में - News Bee